नई दिल्ली।
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ लाइफ साइंसेज के प्रोफेसर अतुल जौहरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ नौ छात्राओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शिकायतें दर्ज कराई थीं।
जेएनयूएसयू की प्रेसिडेंट गीता कुमारी ने इसे पीड़ित लड़कियों के हौसले की जीत बताई है और उन्हें सलाम कहा है। गौरतलब है कि जेएनयू के स्टूडेंट्स ने प्रोफेसर जौहरी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को वसंत कुंज थाने के सामने प्रदर्शन किया था और नेल्सन मंडेला रोड पर जाम लगा दिया था। कई महिला संगठन भी प्रदर्शन में शामिल थे। जेएनयूएसयू और जेएनयू शिक्षक संघ ने सोमवार और मंगलवार को यूनिवर्सिटी में स्ट्राइक भी की थी। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी दिल्ली पुलिस पर आरोपी की गिरफ्तारी न किए जाने को लेकर सवाल खड़े किए थे।
उधर, आरोपी प्रोफेसर का कहना है कि क्लास में कम उपस्थिति को लेकर कार्रवाई से बचने के लिए स्टूडेंट्स ने उन्हें फंसाया गया है।
Be First to Comment