नयी दिल्ली।
कांग्रेस उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की एक सीट के लिए बहुजन समाज पार्टी को समर्थन देगी।
कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश से राज्यसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी को समर्थन देने की घोषणा कर दी है। उत्तर प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस के सात विधायक हैं।
उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की एक सीट के लिए 33 विधायकों के वोट की दरकार है। विपक्ष में सपा के 47, बसपा के 19, कांग्रेस के 7 और रालोद का एक विधायक है। सपा ने अपनी एक सीट से जया बच्चन का नामांकन करा दिया है जबकि अतिरिक्त वोट बसपा प्रत्याशी को देने की पहले से ही घोषणा कर रखी है। अब कांग्रेस के समर्थन देने से बसपा प्रत्याशी के भी राज्यसभा जाने का रास्ता साफ हो गया है।
Be First to Comment