लखनऊ ।
आज हो रहे राज्यसभा चुनाव में झटका सपा-बीएसपी गठबंधन को झटका लगने की उम्मीद साफ दिखने लगी है। बीएसपी के उन्नाव से विधायक अनिल सिंह के मुख्यमंत्री योगी से मिलने के बाद बसपा उम्मीदवार भीमराव अंबेडकर के उच्च सदन में पहुंचने की सारी गणित बिगड़ गई है। उधर सपा विधायक नितिन अग्रवाल पहले ही भाजपा खेमे में जा चुके हैं, वहीं बसपा विधायक मुख्तार अंसारी और सपा विधायक हरिओम यादव के मतदान पर रोक के बाद बसपा-सपा गठबंधन को जोर का झटका लगा है । अब भाजपा की कोशिश कांग्रेस में तोड़फोड़ की है ताकि क्रास वोटिंग करवा कर वह अपना नौवा उम्मीदवार भी जितवा सके। चर्चा है कि मतदान से पहले हर तरह का सियासी जोड़तोड़ कर रहे राजनीतिक दल विधायकों के वोट की खरीद फरोख्त भी कर रहे हैं. चर्चा काफी बड़ी बोली लगने की है।
राज्यसभा की 10 सीटों के लिए वोटिंग आज विधानसभा के तिलक हाल में सुबह 9 बजे से वोटिंग शुरु हो चुकी है जो शाम 4 बजे तक होगी। शाम 5 बजे से वोटों की गिनती शुरु होगी और उसके थोड़ी देर बाद ही परिणाम सामने आ जायेंगे।
>>10 सीटों के लिए 11 प्रत्याशी है मैदान में
>>बीजेपी के 9, सपा और बसपा का 1-1 प्रत्याशी
>>विधानसभा के 403 में से 400 विधायक वोट डालेंगे.
मुख्तार अंसारी, हरिओम यादव जेल में है बंद है जबकि बीजेपी के बिजनौर जनपद के विधायक लोकेन्द्र चौहान का निधन हो गया है …..
Be First to Comment