लखनऊ,
लखनऊ यूनिवर्सिटी के वीसी की गाड़ी रोकने और शिक्षकों से मारपीट मामले में सीओ महानगर अनुराग सिंह को हटा दिया गया है और चौकी इंचार्ज को भी सस्पेंड कर दिया गया.
इसके पहले वीसी ने लखनऊ पुलिस की लापरवाही को विश्वविद्यालय परिसर में हुई गुंडई के लिए जिम्मेदार बताया. विश्वविद्यालय के शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल डीजीपी ओपी सिंह से मिला. उन्होंने जानकारी दी कि परिसर में हो रही अराजकता पर वीसी ने एसएसपी लखनऊ से अतिरिक्त पुलिस फोर्स मांगी थी. अतिरिक्त पुलिस फोर्स ना मिलने के चलते ही विश्वविद्यालय परिसर में अराजक छात्रों द्वारा शिक्षकों की पिटाई की गई. डीजीपी आईजी रेंज सुजीत पांडे को पूरे मामले में जांच के आदेश दिए हैं.
सूत्रों की मानें तो लखनऊ विश्वविद्यालय में अराजकता पर एसएसपी लखनऊ दीपक कुमार पर भी कार्रवाई की तलवार लटकी हुई है.
Be First to Comment