मुजफ्फरनगर।
लाइव एकंरिंग के लिए श्री राम ग्रुप अॉफ कॉलेज द्वारा आज विधि विभाग के छात्रों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
आज आयोजित एक समारोह में श्री राम ग्रुप अॉफ कॉलेज के चेयरमैन डॉ. एस. सी. कुलश्रेष्ठ, मुख्य चिकित्साधिकारी अंकित अग्रवाल, बी. के. त्यागी व डायरेक्टर सक्सेना आदि ने कॉलेज के विधि विभाग के आशीष शर्मा, उनके साथी सादिक राना व ताहिर राव को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। आशीष शर्मा उत्साही प्रशिक्षु पत्रकार हैं जो सामाजिक गतिविधियों का मिशन भाव से कवरेज करते हैं।
वेब न्यूज पोर्टल www.asalbaat.com परिवार की ओर से सभी सम्मानित छात्रों को हार्दिक बधाई व शुभकामना।
Be First to Comment