लाहौर ।
पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की कोटी के समीप स्थित एक बैरियर पर आतंकियों ने हैंड ग्रेनेड से हमला किया जिसमें सुरक्षाकर्मियों समेत नौ लोगों की मौत हो गई।
हाल के दिनों में यह पंजाब प्रांत में बड़ा आतंकवादी हमला माना जा रहा है। पंजाब में नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ मुख्यमंत्री है।
गौरतलब है कि नवाज शरीफ को पनामा पेपर लीक मामले के बाद पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर प्रधानमंत्री पद और अपनी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) का अध्यक्ष पद छोड़ना पड़ा था। अभी ये पता नहीं चल पाया है कि हमले में पाकिस्तान में सक्रिय किस आतंकी गुट का हाथ है।
Be First to Comment