मुजफ्फरनगर ।
श्री बाला जी जयंती के मौके पर आज पूरा शहर बालाजी के जयकारों से गूंज उठा। शहर में जहां स्वर्ण रथ में सवार बालाजी की रथ यात्रा निकली वहीं बचन सिंह कालोनी में भी कल से आयोजित अखंड रामायण पाठ का समापन हुआ।
विवरण के मुताबिक जय श्रीराम व जय श्री बाला जी के घोष स्वर्ण रथ पर विराजमान भगवान बालाजी की रथयात्रा शहर में निकली तो पूरा शहर बाला जी भक्ति में सराबोर हो उठा। हर तरफ बाला जी भगवान के जयकारों के साथ डीजे पर गूंजते भजनों के साथ तमाम स्थानों पर पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। सांसद डॉ. संजीव बालियान, विधायक कपिल देव, जिलाधिकारी राजीव शर्मा, एसएसपी अनंत देव तिवारी, नगर मजिस्ट्रेट वैभव मिश्रा, नगर पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, उद्यमी भीमसैन कंसल, संजय मित्तल, पूर्व विधायक अशोक कंसल समेत तमाम लोगों ने स्वर्ण रथ पर बालाजी की आरती के साथ स्वर्ण रथ को खींचकर रवाना किया।
शहर में आज चारो ओर भगवान बालाजी की भक्ति में झूमते नजर आए। बाजार के हर गली,नुक्कड़ पर गूंजते बाला जी के भक्ति गीतों के बीच भगवान बालाजी महाराज के जन्मोत्सव पर भव्य विशाल शोभा यात्रा, बैंड बाजे और डीजे के साथ सड़को पर निकली तो अपार जनसमूह के उसके स्वागत के लिए पलक पांवड़े बिछाए खड़ा मिला।
बचन सिंह कालोनी में जय मां चामुण्डा ज्योतिष अनुसंधान केन्द्र के तत्वाधान में श्री हनुमान जयंती उत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर शुक्रवार से अखंड रामायण का पाठ रखा गया था। पं. विष्णु दत्त शर्मा व रामदेव शर्मा के सानिध्य में पं. सतीश पाराशर व पं. अरविंद पाराशर के निर्देशन में आज अखंड पाठ का समापन हुआ। जिसमें आर्युवेदिक यूुनानी तिब्बिया चिकित्सा पद्धति बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुभाष चंद शर्मा मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए। इसके अलावा प्रगतिशील पत्रकार मंच के अध्यक्ष डॉ. धर्मेन्द्र सिंह, सरवट ग्राम प्रधानपति श्रीभगवान शर्मा, चौधरी ब्रजभान, तपेश त्यागी, राजेश पाराशर, प्रमोद कुमार, दीपक कुमार, कमल कुमार, शरद गोयल, रुद्रेश फौजी, पवन गिरी आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम संयोजक ज्योतिषाचार्य
पं. राजीव पाराशर शास्त्री ने आगंतुकों का स्वागत किया।
Be First to Comment