मुजफ्फरनगर ।
आज शुक्रताल में हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर सवा लाख दीप प्रज्वलित कर भक्तो ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया । देश के कोने कोने से हनुमान भक्त पहुंचे। हनुमत धाम शुक्रताल में भक्ति रस धारा बह रही ही । सन्त भक्तो को हनुमत चरित्र सुना रहे है । मुख्य पूजा कल प्रातः छः बजे होगी ।
Be First to Comment