मुबंई ।
दुबई में हादसे का शिकार हुई मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुबंई में उनके लोखड़वाला स्थित घर ‘ग्रीन एकर्स ‘ पहुंच गया ।
इससे पूर्व उनके पार्थिव शरीर के साथ उनके पति बोनी कपूर के अलावा संजय कपूर, अर्जुन कपूर सहित 12 लोग दुबई से आए । एयरपोर्ट पर अनिल अंबानी, अनिल कपूर, अमर सिंह सहित कई फिल्मी व राजनीतिक हस्तियाँ वहां मौजूद थी । एयरपोर्ट की कागजी कार्यवाही के बाद करीब सवा दस बजे एम्बुलेंस श्रीदेवी का पार्थिव शरीर लेकर एयरपोर्ट के वीवीआईपी गेट से निकली ।
श्रीदेवी के अंतिम दर्शनों के लिए अनेक फिल्मी व रानीतिक हस्तियां बोनी कपूर के घर भी मौजूद है। शबाना आजमी, जावेद अख्तर, मनीष मल्होत्रा, कृष्णा राज कपूर, सतीश कौशिक अलावा सैकड़ों प्रशंसक बोनी कपूर के घर मौजूद है । पूजा पाठ के लिए अनेक पंडित भी बुलाये गए है । भारी भीड़ के चलते पुलिस को भी परेशानी हो रही है ।
श्रीदेवी के परिवार की ओर से बताया गया कि कल मुंबई के सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में उनके पार्थिव शरीर को 9:30 से 12:30 तक अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। इसके बाद पार्ले सेवा समाज श्मशान में करीब 3:30 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की मौत मामले में उनके पति बोनी कपूर को क्लीनचिट दे दी गई थी और श्रीदेवी का पार्थिव शरीर उनके परिवार को सौंप दिया गया था।
Be First to Comment