हरिद्वार ।
गुरुवार को तीर्थनगरी हरिद्वार में अभिनेत्री श्रीदेवी की अस्थियां गंगा में प्रवाहित की गई। इस दौरान बेहद भावुक हो गए। सिने अभिनेत्री श्रीदेवी की अस्थियां लेकर उनके पति बोनी कपूर और देवर अनिल कपूर, अमर सिंह के साथ हरिद्वार स्थित हरकी पैड़ी के वीआईपी घाट पहुंचे।
जहां कपूर परिवार के तीर्थ पुरोहित शिवकुमार पालीवाल ने पूरे विधिविधान के साथ अस्थि विसर्जन प्रक्रिया संपन्न कराई। इस दौरान बोनी कपूर बेहद भावुक हो गई। कई बार वह आंसू पोछते नजर आए। 24 फरवरी को श्रीदेवी की मौत होने के बाद उन्हें आज इतना भावुक होते हुआ देखा गया है।
अस्थि विसर्जन के दौरान फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा सहित स्वामी अवधेशानंद गिरी के प्रतिनिधि के तौर पर उनके शिष्य नचिकेता भी मौजूद रहे।
Be First to Comment