लखनऊ ।
विपक्ष के विरोध और सदन में उनकी गैरमौजूदगी में यूपी विधानसभा में ‘उत्तर प्रदेश संगठित अपराध नियंत्रण विधेयक 2017’ (यूपीकोका) पारित कर दिया गया.
इससे पहले विधेयक को विधान परिषद में भेजा गया था। प्रवर समिति से लौटने के बाद दोबारा विधानसभा में पेश हुआ ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपीकोका के पारित किए जाने का प्रस्ताव पेश किया। सीएम ने कहा पिछले काफी दिनों से संगठित अपराध को रोकने के लिए एक कानून की आवश्यकता महसूस की जा रही है हम एक बार फिर जनता की सुरक्षा के हित में यूपीकोका को लाये हैं ।
उन्होंने कहा कि यूपी की सीमाएं खुली हुई है, उनकी सुरक्षा के लिए एक कानून की जरूरत है, ताकि आम जनमानस की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके सीएम ने कहा कि अब तक जो प्रयास सरकार ने किए उसके परिणाम अच्छे आये है, इसके बावजूद अपराध नियंत्रण के लिए कठोर कानून की जरूरत है ।
पिछले एक साल में त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुए, पहले लोग त्यौहार आते ही भय ग्रस्त हो जाते थे । सीएम ने उम्मीद जताई कि यूपी कोका बहुत अच्छा काननू साबित होगा। इसे महराष्ट्र और कर्नाटक से भी तुलना कर के तैयार किया गया है । बाहुबल, फिरौती , अपहरण, तमाम ऐसे अपराध है जिससे राज्य की छवि खराब हो रही है जिस पर यूपी कोका विराम लगाएगा।
Be First to Comment