सागर ।
मध्यप्रदेश के सागर जिले के एक ही परिवार के तीन लोगों की सड़क दुर्घटना मौके पर मौत हो गई। बाकि लोग गंभीर रुप से घायल हुए है। घायलो को जिला अस्पताल ले जाया गया है। घटना नरसिंहपुर नेशनल हाईवे 26 के पास कि बताई जा रही है।
मिली जानकारी देवरी कला के बेलढाना से नरसिंहपुर जिले के पावला गांव में लगुन समारोह में जाते वक्त पर नेशनल हाईवे 26 सुआतला के पास झिराघाटी पर पत्थर से टकराने के कारण मारुति वैन पलट गई। जिसमें घटनास्थल पर टुइयाँ सेन उम्र 50 वर्ष और चंदर सिंह लोधी उम्र 42 वर्ष का मौत हो गई। शीतलाबाई पिता बारेलाल लोधी उम्र 11 वर्ष की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। साथ ही गंभीर रुप से घायल लोगो को निजी वाहन द्रारा जिला अस्पताल सागर के लिए रेफर किया गया। जिनकी हालत बहुत नाजुक बताई जा रही है।
Reported By : Deepu shukla
Be First to Comment