गोरखपुर ।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज नवरात्र के अंतिम दिन अपनी कर्मस्थली गोरखपुर में पहुंचे। योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले गोरखनाथ मंदिर में अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ की समाधि स्थल पर मत्था टेका।
इसके बाद चैत्र नवरात्र की नवमी के अवसर पर गोरक्षपीठाधीश्वर और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखनाथ मंदिर में पूरे विधि-विधान से परंपरागत नवमी पूजन किया। एक घंटे चली पूजन प्रक्रिया में उन्होंने नौ कन्याओं और एक बटुक भैरव की वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा की और उनके चरण पखारकर उनकी आरती उतारी तथा उनकी थाली में अपने हाथ से उन्हें भोजन कराया। मुख्यमंत्री गोरखनाथ मन्दिर पहुंचे। कुछ समय प्रशासनिक अधिकारियों और भाजपा पदाधिकारियों के बीच गुजारने के बाद वह मठ स्थित शक्ति पीठ पहुंचे, जहां हवन किया।
Be First to Comment