जयपुर।
स्वच्छता सर्वेक्षण-2018 में सफाई के बड़े-बड़े दावे करने वाले निगम अधिकारियों ने अभी से स्वच्छता सर्वेक्षण-2019 की तैयारियां शुरू कर दी है। हालांकि, अभी 2018 का रिजल्ट आया नहीं और निगम के अधिकारियों को फिर से फील्ड में लगाया जा रहा है। जयपुर नगर निगम के आयुक्त रवि जैन के निर्देशों पर सोशल मीडिया पर निगम अधिकारियों और कर्मचारियों का नया ग्रुप बनाया गया है और उन्हें निर्देशित किया गया है कि वह सालभर सुबह और शाम को फील्ड में रहेंगे और शहर की सफाई, सीवर, नाली सफाई, सड़कों पर पशु, पॉलिथीन, कचरा परिवहन, रोड लाइट आदि समस्याओं की फोटो खींचकर इस ग्रुप पर अपलोड करें और इन समस्याओं का निस्तारण कराएंगे।
निगम अधिकारियों का कहना है कि इस कवायद से दो फायदे होंगे। एक तो शहर की समय पर सफाई होती रहेगी, समस्याओं का निस्तारण होता रहेग, वहीं दूसरी ओर स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 की भी तैयारी हो जाएगी। स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के पहले साल भर वह कमरों में बैठे रहे, फिर अचानक सर्वेक्षण का काम सिर पर आया तो उन्हें फील्ड में जाने में काफी परेशानी हुई थी। बताया जा रहा है कि अब सर्वेक्षण 2018 में रही खामियों को दूर करने के लिए सालभर निगम अधिकारियों से विभिन्न प्रकार के काम कराए जाते रहेंगे, ताकि उनका लाभ अलगे सवेक्षण में लिया जा सके।
Be First to Comment