मथुरा।
जिले के महावन थाना क्षेत्र के नंगला गांव में तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से रिटायर दारोगा रिसाल सिंह की मौके पर तत्काल मौत हो गई। पता चला है कि गांव में पूर्व प्रधान के बेटे का तिलक था, जहां कुछ लोग हर्ष फायरिंग कर रहे थे। इसी बीच एक गोली तिलक समारोह में मौजूद यूपी पुलिस के रिटायर्ड दारोगा रिसाल सिंह को लगी जिससे उन्होंने मौके पर ही दम तोड दिया। गौरतलब है कि हर्ष फायरिंग से पहले भी कयी लोग जान गंवा चुके हैं और इस पर प्रतिबंध भी है। बावजूद इसके खुशी के मौके पर हर्ष फायरिंग का सिलसिला थम नहीं रहा है।
Be First to Comment