मुजफ्फरनगर ।
शहर के नदी घाट मेले के रुप में मशहूर ऐतिहासिक सिद्धपीठ प्राचीन देवी मंदिर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से सम्पन्न हुआ।
प्रत्येक वर्ष रंग पर्व से अगले दिन यानि चैत्र मास कृष्ण पक्ष की द्वितीया को शहर के गऊशाला मौहल्ले में स्थित मंदिर का वार्षिकोत्सव मनाया जाता है। यहां मां शाकुम्भरी एवं मां बाला सुदंरी की सम्मिलित पीठ के सम्मुख पूजा अर्चना के लिए सुबह से श्रद्वालुओं का सैलाब उमड़ना शुरु हो गया था। खास तौर पर नवविवाहित जोड़ो के अलावा नवजात शिशु के साथ उनके माता-पिता श्रद्धालुओं ने प्रसाद चढ़ाकर माता का आशीर्वाद लिया। पूरे दिन सि़द्धपीठ का प्रांगण माता के जयकारों से गूंजता रहा।
मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य एवं प्रवक्ता डॉ. संजय अग्रवाल के अनुसार हर वर्ष सिद्धपीठ की महत्ता बढ़ रही है। इस वर्ष करीब 50 हजार श्रद्धालुओं ने सिद्धपीठ के दर्शन किए। इस मौके पर पं. महेश मिश्रा, पं. भूषण लाल आदि मौजूद रहे।
Be First to Comment