नागपुर।
विश्व के सबसे बडे स्वयंसेवी संगठन की आज से अपने मुख्यालय पर आरंभ हुई अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में संघ देश के समक्ष उतपन्न ज्वलंत प्रश्नों पर चर्चा के साथ ही अपनी भावी कार्ययोजना की रूपरेखा भी तैयार करेगा। प्रतिनिधि सभा शिक्षा में बदलाव पर भी मंथन करेगी।
संघ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संघ की प्रतिनिधि सभा जिन विषयों पर चर्चा करेगी उनमें देश की वर्तमान शिक्षा व्यवस्था, पाश्चात्य संस्कृति का बढता प्रभाव, धर्मांतरण, केरल हिंसा, वामपंथी विचारधारा का उग्र रूप और स्वदेशी को बढावा शामिल हैं।
प्रतिनिधि सभा की बैठक में संघ परिवार के सभी आनुषंगिक संगठनों यथा भारतीय जनता पार्टी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय मजदूर संघ, विश्व हिंदू परिषद, किसान संघ, अधिवक्ता परिषद, हिंदू जागरण मंच, आरोग्य भारती, पूर्व सैनिक परिषद, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, विद्या भारती, संस्कार भारती, भारतीय शिक्षक मंडल, राष्ट्रीय सिख संगठन, इतिहास संकलन योजना, भारत विकास परिषद, क्रीडा भारती, लघु उद्योग भारती, सेवा भारती, ग्राम्य विकास, गौ सेवा, सामाजिक समरसता, स्वदेशी जागरण मंच, राष्ट्रीय सेविका समिति, परिवार प्रबोधन और धर्म जागरण के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।
What’s up to every one, as I am actually eager of reading
this website’s post to be updated regularly. It contains fastidious stuff. http://soundafac.mihanblog.com/post/259