पुरकाजी। समाजसेवी कपिल त्यागी के भतीजे की सगाई समारोह मे शिरकत करने पहुचें योगगुरू बाबा रामदेव ने कहा कि राष्ट्र मे राम का कोेई विरोध नही है।कई वर्ष बीत चुके हैं। अब जल्द ही इसका समाधान निकलना चाहिए।सगाई समारोह मे दिग्गजो की शिरकत ग्रामीणो के बीच चर्चा का विषय बनी रही। क्षेत्र के गांव भैसानी मे आयोजित निजी कार्यक्रम मे योग गुरू स्वामी रामदेव, हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर,एडीजी मेरठ जोन प्रशान्त कुमार सहित अनेक विशिष्ट अतिथि सम्मलित रहे।
पुरकाजी क्षेत्र के गांव भैसानी निवासी समाजसेवी कपिल त्यागी के भतीजे गौरव के सगाई समारोह मे आज अनेक जानी-मानी हस्तियो ने शिरकत की। कार्यक्रम मे दिग्गजो के आगमन सम्बन्धित कार्यक्रम के मददेनजर विभिन्न व्यवस्थाऐ सुनिश्चित कर दी गई थी। उल्लेखनीय है कि क्षेत्र के गांव भैसानी निवासी समाजसेवी कपिल त्यागी के भतीजे गौरव त्यागी की शादी निकटवर्ती जनपद सहारनपुर के गांव जडौेदा पांडा निवासी पूजा त्यागी के साथ हो रही है। 19 नवम्बर दिन सोमवार को यह शादी होगी तथा शादी समारोह के तहत आज दोपहर क्षेत्र के गांव भैसानी मे आयोजित सगाई कार्यक्रम मे वीवीआईपी का जमावडा रहा। सगाई समारोह मे एडीजी बरेली जोन प्रेमप्रकाश, डीआईजी आगरा लव कुमार,फिल्म अभिनेता राहुल राय, नोएडा एसएसपी डा.अजयपाल शर्मा, सांसद डा.संजीव बालियान, विधायक कपिल देव अग्रवाल,सरधना विधायक ठा.संगीत सोम, विधायक प्रमोद उटवाॅल, डीएम राजीव शर्मा, एसएसपी सुधीर कुमार सिह,एसपी सिटी ओमवीर सिह,सीओ सदर मौ.रिजवान, इंस्पैक्टर पुरकाजी व इंस्पैक्टर छपार सहित कई पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी तथा राजनीतिज्ञो सहित परिवारजनो मे जयद्रथ त्यागी,प्रमोद त्यागी, अशोक त्यागी तथा सोमदत्त त्यागी आदि सम्मलित रहे।यहॉ भी क्लिक करे।
Be First to Comment