जयपुर।
शहर के झोटवाड़ा रोड स्थित एक सिनेमाघर से कर्मचारी नजरें बचाकर कलेक्शन के 2.25 लाख रुपए लेकर भाग गया, लेकिन वह सीसीटीवी कैमरे से नहीं बच सका। सीसीटीवी के जरिये सिनेमा हॉल के मैनेजर व अन्य ने आरोपी को तलाशा, तो उसकी पोल खुल गई। इस मामले में सिनेमा हॉल के कर्मचारी अमर सिंह चौहान ने बनीपार्क थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
पुलिस ने बताया कि वैशाली नगर स्थित भारतेन्दु नगर निवासी अविनाश कुमार आईनॉक्स स्पेस सिनेमा में कैशियर के तौर पर काम करता है। सिनेमा हॉल में दो दिन के कुल कलेक्शन 2.25 लाख रुपए की राशि मुख्य तिजोरी में रखी थी। 24 जून की शाम 4.15 बजे को अविनाश ने तिजोरी वाले कक्ष में प्रवेश किया और कुछ खाली लिफाफे व नकदी निकाल ले आया। उसने यह नकदी नजरें बचाकर अपने बैग में रख ली। बाद में शाम 6.05 बजे नकदी लेकर निकल गया और 20 मिनट बाद नकदी छिपाकर मुख्य द्वार पर आ गया। जब मुख्य तिजोरी को संभाला गया, तो उसमें रखी राशि नदारद थी। इस मामले में अमर सिंह से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उससे संपर्क नहीं हो सका। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Be First to Comment