नई दिल्ली ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश में अनाज का रिकॉर्ड उत्पादन हो रहा है। उन्होंने सोलर फार्मिंग को अतिरिक्त आय का एक माध्यम बताया। साथ ही कहा कि ये खेती की वो तकनीक है जो ना सिर्फ सिंचाई की जरूरत को पूरा कर रही है बल्कि पर्यावरण की भी मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसान को चिंतामुक्त करने की लगातार कोशिश कर रही है। वह नई दिल्ली में इंडियन एग्रीकल्चर रिसर्च इंस्टीट्यूट में चल रहे कृषि उन्नति मेले में बोल रहे थे।
पीएम मोदी ने कहा कि खेत के किनारे पर सोलर पैनल से किसान पानी की पंपिंग के लिए जरूरी बिजली तो लेता ही है साथ में अतिरिक्त बिजली सरकार को बेच भी सकता है। उन्होंने कहा कि चुनौतियों का सामना करने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है और इस दिशा में हम निरंतर कार्य कर रही हैं। महिला सेल्फ हेल्प ग्रुपों को ‘फॉर्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन’ की मदद के साथ ऑर्गेनिक, एरोमैटिक और हर्बल खेती के साथ जोड़ने की योजना भी किसानों की आय बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
Be First to Comment