नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 22,686 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। वहीं, देश में कोरोना से संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 97 लाख को पार कर गई है। दूसरी तरफ कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 95 फीसदी पर पहुंच गया है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 22,686 नए संक्रमित मिले हैं, इसके बाद देशभर में कोरोना की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,02,10,536 हो गई है। इस दौरान 360 लोगों ने संक्रमण के चलते दम तोड़ा है, जिसके बाद कोरोना मृतकों की संख्या 1,47,982 हो गई है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमणमुक्त मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 97,84,529 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 22,991 मरीजों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद अस्पताल से घर लौटे हैं। आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले लगातार तीन लाख से कम बने हुए हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 2,75,213 है, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। देश में कोविड-19 के मामलों में मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है, वहीं राष्ट्रीय स्तर पर मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 95.82 प्रतिशत हो गई है। भारत में कोविड-19 मामलों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी, जबकि 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी। संक्रमित लोगों की संख्या 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्तूबर को 70 लाख, 29 अक्तूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ के आंकड़े को पार कर गई।

देश में एक दिन में दी 22,991 लोगों ने कोरोना को मात,पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 22,686 मरीज
More from देश प्रदेशMore posts in देश प्रदेश »
- केंद्र सरकार से बातचीत को तैयार हुए किसान,सरकार को 29 दिसंबर को बैठक करने का भेजा प्रस्ताव
- देश में 6 महीने बाद संक्रमण से 300 से कम मौत, 20,848 नए मामले सामने आए
- देश में एक दिन में 25,797 लोगों ने दी कोरोना को मात,पिछले 24 घंटे में सामने आए 25,844 नए मरीज
- किसानों ने फिर ठुकराया वार्ता का प्रस्ताव, बोले- हमें हलके में न ले सरकार
Be First to Comment