नयी दिल्ली।
चुनाव आयोग ने आज कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया। मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत के मुताबिक कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा चुनाव होंगे और 15 मई को नतीजे आएंगे। चुनाव एक चरण में होगा और 17 अप्रैल को नामांकन किया जाएगा। कर्नाटक विधानसभा में 225 सीटें हैं
रावत ने बताया कि 28 मई से पहले सारी प्रक्रिया पूरी होगी। इस दौरान चुनावी खर्च पर पूरी तरह नजर रखी जाएगी। चुनाव VVPAT मशीन से कराये जाएंगे और पूरे कर्नाटक में 56 हजार पोलिंग बूथ बनाये जाएंगे। दिव्यांगों के लिए पोलिंग बूथ पर खास इंतजाम होंगे ।
चुनाव प्रचार के दौरान रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर रोक लगाई गई है। तत्काल प्रभाव से आचार संहिता लागू कर दी गई है।
Be First to Comment