शाहजहांपुर।
उत्तर प्रदेश में शाहजहाँपुर के सदर बाजार क्षेत्र में आज कोचिंग से लौट रही दरोगा की बेटी की पुलिस विभाग में तैनात ड्राइवर के भतीजे ने गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुजफ्फरनगर के शाहपुर निवासी मेहरवान अली शाहजहांपुर में पुलिस कण्ट्रोल रूम में आरएसआई (दरोगा) के पद पर तैनात हैं और सदर बाजार के मौहल्ला एमनजई जलालनगर में अपने परिवार के साथ किराये के मकान में रहते हैं। दोपहर मेहरवान अली की बीस बर्षीय बेटी सना अपनी छोटी बहन जीनत के साथ रामनगर से कोचिंग पढकर वापस घर जा रही थी कि इस बीच निगोही रोड पर बैंक ऑफ बड़ौदा के पास बाइक से आये दो युवकों ने सना को गोली मार दी। सरेआम हुई घटना से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। मौके पर पहुची पुलिस ने युवती को जिला अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की चश्मदीद जीनत ने बताया कि आरोपी युवक अरशद उनके साथ एक ही कोचिंग में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे है। आरोपी युवक ने आते ही दोनों बहनों का रास्ता रोक लिया और सना से कहा कि उसने गाली क्यों दी जिस पर बहन ने इंकार करते हुए कहा की उसने गाली नही दी, जिसके बाद अरशद ने उसकी बहन सना को गोली मार दी। आरोपी युवक अरशद शाहजहांपुर में पुलिस विभाग में तैनात ड्राइवर का भतीजा है, जो कटरा थाने पर तैनात है। अरशद अपने चाचा के पास पुलिस लाइन में ही रहता है। अपर पुलिस अधीक्षक सुभाष चन्द्र शाक्य ने बताया कि परिजनों ने अरशद और एक अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में सम्भावित ठिकानो पर दबिशे दे रही है जल्द ही आरोपी पुलिस की पकड़ में होंगे।
Be First to Comment