नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने और केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद से राज्य विकास की राह पर चल पड़ा है। जम्मू-कश्मीर में पिछले साल आतंकवादी घटनाओं में 63.93 फीसदी की कमी दर्ज की गई। गृह मंत्रालय के सोमवार को आए बयान के अनुसार जम्मू-कश्मीर में 15 नवंबर, 2020 तक आतंकवादी घटनाओं में भारी कमी दर्ज की गई है। वर्ष 2019 की तुलना में 63.93 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। इसी अवधि के दौरान सुरक्षा बलों के घायल होने की घटनाओं में 29.11 प्रतिशत और नागरिकों की हताहतों की संख्या में 14.28 प्रतिशत की कमी आई है। गृह मंत्रालय ने वार्षिक उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों के कानूनों को जम्मू-कश्मीर में लागू किया जाना केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण उपलब्धियों में से एक है। गृह मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर में केंद्र शासित प्रदेश से संबंधित 48 और राज्य से संबंधित 167 कानूनों को लागू करने के लिए आदेश जारी किया। वहीं मंत्रालय ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में 44 केंद्रीय कानूनों और 148 राज्य संबंधित कानून के लागू करने के आदेश दिए गए।

जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में 63.93 फीसदी कमी
More from देश प्रदेशMore posts in देश प्रदेश »
- देश में नए मरीजों से ज्यादा संक्रमणमुक्तों की संख्या ज्यादा,पिछले 24 घंटे में 17,392 नए केस आए, ठीक हुए 19,299 मरीज
- कोरोना टीकाकरण अभियान को लेकर पीएम की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक
- भारत में कोरोना से मृत्यु दर गिरी, 1.44 प्रतिशत पर पहुंची
- देश में 16 जनवरी से शुरू होगा कोरोना वैक्सीनेशन,पीएम मोदी की उच्च स्तरीय बैठक के बाद किया गया ऐलान
Be First to Comment