मुज़फ्फरनगर
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामपुरी में ओमबीर की ह्त्या उसकी भतीजी से शादी करने के इन्कार के कारण हुई थी। ह्त्या के मामले मे अारोपी विशाल अग्रवाल को सी जे एम कोर्ट मे तलब किया गया जहाँ उसके खिलाफ पोक्सो एक्ट की धारा लगाई गयी है। पीडिता के नाबालिग पाए जाने पर कोतवाली पुलिस ने यह कारवाही की है। अब यह मामला पोक्सो कोर्ट मे चलेगा। विदित हो कि
गत दो जून को ओमबीर सिंह की दो युवकों ने गोली मारकर ह्त्या कर दी थी।जिसमे पुलिस ने हत्या के अारोप मे विशाल अग्रवाल को गिरफ्तार किया था।पुलिस ने विशाल से हत्या मे प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया था।
एम रहमान
Be First to Comment