मुंबई।
मुंबई के घाटकोपर इलाके में गुरुवार दोपहर सवा एक बजे एक चार्टर्ड प्लेन क्रैश हो गया। भीड़भाड़ वाले इलाके में हुए हादसे से हड़कंप मच गया। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। इनमें पायलट मारिया कुबेर, को-पायलट प्रदीप राजपूत, एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर मनीष पांडे और सुरभि शामिल हैं। एक राहगीर की भी मौत हो गई. दोपहर करीब 1.13 बजे घाटकोपर के सर्वोदय नगर स्थित रिहायशी इलाके में निर्माणाधीन इमारत पर गिरा। पहले रिपोर्ट्स में कहा गया कि विमान उत्तर प्रदेश सरकार का था लेकिन बाद में सरकार ने इसका खंडन कर दिया। उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि ये विमान 2014 तक उत्तर प्रदेश सरकार के पास था, लेकिन 2014 में ही बेचा गया था। मुंबई की एक कंपनी ने इसे खरीदा था। कहा जा रहा है कि अवशेषों पर मिले निशान की वजह से इसे यूपी सरकार का बताया गया।
फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, एंबुलेंस घटनास्थल पर मौजूद हैं। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। DGCA ने हादसे की जांच के लिए अपनी एक टीम को मौके पर भेजा है।
बताया जा रहा है कि पायलट इस प्लेन को क्रैश होने से पहले निर्माणाधीन इमारत की तरफ ले गया ताकि ज्यादा लोग हताहत ना हों। एक चश्मदीद ने बताया कि प्लेन पेड़ से टकराने के बाद कंस्ट्रक्शन साइट पर गिरा।
Be First to Comment