पुलिस ने जब बच्चे से पूछा तो उसने कहा की पापा और फूफा ने कहा था कि उसे मौत के घाट उतार दो इसी कारण मैनें उसका गला काट दिया। बता दे की यह वारदात अररिया जिले के कुर्साकंटा प्रखंड की बरहट पंचायत क्षेत्र की है। पुलिस के मुताबिक इन दो परिवारों में जमीन को लेकर आपसी विवाद था। इसी के कारण इस दिल दहला देने वाली घटना को एंजाम दिया गया। हत्यारोपी बच्चे ने दोस्त को बिस्कुट का लालच देकर खेत में बुलाया और उसके बाद उसका गला रेत दिया।
बच्चे को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और शव को भी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक बच्चे के पिता और आरोपी बच्चे के पिता पड़ोसी हैं और दोनों के बीच जमीन का विवाद चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में बच्चे सहित चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया है।
Be First to Comment