अफ़ग़ानिस्तान के पूर्वी शहर जलालाबाद में एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया, जिसमें कम से कम 19 लोगों की जान चली गई. मरने वालों में सिख समुदाय के लोग बताए जा रहे है। एक अधिकारी के मुताबिक ये लोग राष्ट्रपति अशरफ गनी से मिलने के लिए एक गाड़ी में सवार थे।
गवर्नर के प्रवक्ता अतुल्लाह खोगयानी ने बताया कि यह हमला प्रांत के गवर्नर के परिसर से कुछ ही सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक बाजार में हुआ है, जहां राष्ट्रपति अशरफ गनी बैठक कर रहे थे, जब यह हमला हुआ। मरने वालों में 19 मृतकों में से 12 लोग हिंदू समुदाय के बताये जा रहे है। तो वहीं 20 लोग गंभीर रूप से जख्मी है, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।
यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हमले में किसे निशाना बनाया गया था। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने पुष्टि की कि एक आत्मघाती हमलावर ने हमले को अंजाम दिया। इस अशांत प्रांत में हाल के दिनों में कई घातक हमले हुए हैं।
Be First to Comment