विक्की त्यागी हत्याकाण्ड में 3 फरार आरोपियों पिंटू बालियान, विकास, शाहनजर व जेल में बद सौरभ मलिक को कोर्ट में वरेन्ट तामिल होने के बाद अब सीबीसी आईडी ने सभी 4 बचे आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट लगाने की त्यारी कर ली है।
सीबीसीआईडी सूत्रों के अनुसार मामले में आठ आरोपी सागर, बृजबीर, सईद मुल्ला, पिंटू बालियान विकास, शहनजर व सौरभ मलिक को मेल का आरोपी बनाया गया है।
फिलहाल सागर नैनी व उसका भाई सौरभ मलिक डासना जेल में बंद है जबकि बृजबीर व सईद मुल्ला यहीं जेल में बंद है। बता दे की गत 16 फरवरी 2015 को गैंगेस्टर विक्की त्यागी की कोर्ट रूम में ही गोली मार कर हत्या कर दी थी। उसकी माता सुपर्भा ने सागर सहित 11 को एफआईआर लिखवाई थी जांच एंजेसी ने 3 पुलिसकर्मियों के नाम निकाल दिये थे और जिसमें आठ आरोपी पाये गये थे।
आरोपी सौरभ मलिक को कड़ी सुरक्षा में पेश किया गया। विक्की त्यागी हत्याकाण्ड में वन्च्ति किये गए सौरभ मलिक को डासना जेल से यहां सी जे एम अदालत में पेश किया गया और वारंट तामिल करके पुनः डासना जेल भेज दिया गया है।
Be First to Comment