रायपुर:
रायपुर विधानसभा में अमित जोगी सहित 3 विधायकों की सदस्यता खत्म करने के मामले को लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ. विधानसभा अध्यक्ष बोले- पत्र पर व्यवस्था देंगे. इस दौरान बीजेपी रेणु जोगी के पक्ष में खड़ी हुई दिखी.
छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान समर्थन मूल्य पर मक्का खरीदी का भुगतान नहीं होने का मामला उठा. कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल ने इस मामले को उठाते हुए खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहले से जवाब मांगा. इस पर खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहले ने जल्दी भुगतान कराने का आश्वासन दिया. कर्ज से किसानों की आत्महत्या मामले पर विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष का स्थगन प्रस्ताव अग्राह्य कर दिया जिससे नाराज विपक्ष ने सदन से वॉक आउट कर दिया.
Be First to Comment