लखनऊ।
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने 100 दिन पूरे कर लिये है। इसी के तहत आज कैबिनेट बैठक की। इस बैठक में योगी आदित्यनाथ अपने 100 दिन के कार्यकाल की कार्यप्रणाली की समीक्षा की। सूत्रों के अनुसार बताया गया की लापरवाह अफसरों पर योगी सरकार की गाज गिरने वाली है। बैठक में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, दिनेश शर्मा सहित कैबिनेट मंत्री मौजूद रहे। बैठक में प्रोघोगिकी पेश की गई, साथ बुदेंलखण्ड, पुर्वाचंल में उघोग लगाने पर 300 प्रतिशत की छूट।
इन बिंदुओं पर प्रस्ताव हुए पास
राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड की परिसंपत्तियों को खनिज निदेशालय को हस्तांतरित करने का प्रस्ताव पास।
सिविल अपील संख्या उत्तर प्रदेश सरकार बनाम हरिश टंडन के विवाद में नजूल भूमि को फ्री होल्ड किए जाने के संबंध में।
इलाहाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए नजूल।
भूमि को नगर निगम को देने का प्रस्ताव पासरीजनल कनेक्टिविटी अलीगढ़,आजमगढ़,श्रावस्ती,मुरादाबाद।
नागरिक उड्डयन विभाग में वित्तीय वर्ष 2018 में वित्तीय स्वीकृति 2 अरब स्वीकृत किया गया।
अलीगढ़ आजमगढ़ श्रावस्ती और मुरादाबाद एयरपोर्ट का विकास किया जाएगा मंत्रिपरिषद में प्रस्ताव पास
रीजनल एयर कनेक्टिविटी के लिए चयनित अलीगढ़ आज़मगढ़ श्रावस्ती और मुरादाबाद एयरपोर्ट का विस्तार संबंधी प्रस्ताव पास हुआ
डिफेंस कारिडोर में पचास हजार करोड़ का निवेश होगा।
इसमें 50 हज़ार करोड़ का निवेश प्रस्तावित गई …. अलीगढ़ , आगरा, झांसी , चित्रकूट , कानपुर, लखनऊ 6 जिलों में डिफेंस कॉरिडोर के नोड बनाए जाएंगे…
उत्तर प्रदेश सुरक्षा एवं स्पेस इकाई 2018 के संबंध में प्रस्ताव पास।
उत्तर प्रदेश रक्षा तथा एयरोस्पेस इकाई एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति 2018 हुई पास।
यूपी डिफेंस ऐरोस्पेस नीति 2018 से संबंधित प्रस्ताव पास हुआ।
मेघा एंकर यूनिट्स में 1000 करोड़ से ऊपर के व्यक्तियों को लगाया जाए उसके बाद एंकर यूनिट होम बिज़नेस में 200 करोड के ऊपर तक होगी तक रहेगी क्षमता इसके अंतर्गत दोनों ही श्रेणी के लोगों को 25% जमीन पर छूट मिलेगी ट्रांसपोर्ट की सब्सिडी बाकी के लोगों को इन्वेस्टमेंट पॉलिसी के अंतर्गत कवर किया जाएग।
मेन फोकस बुंदेलखंड पर रहेगा …..नोडल एजेंसी यूपीडा रहेगी…… यूपीडा 3000 हेक्टेयर जमीन चिन्हित करेगी…..
Be First to Comment