नई दिल्ली।
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने किसानों के हित में नरेन्द्र मोदी सरकार के द्वारा एम.एस.पी. लागत मूल्य के डेढ़ गुना बढ़ाने के एतिहासिक फैसले का स्वागत किया हैै। अब कोई भी सरकार लागत मूल्य के डेढ़ गुना समर्थन मूल्य देने से पीछे नहीं हट सकती।
उन्होंने कहा कि इस सरकार ने यह व्यवस्था सुनिश्चित कर दी है। प्रधानमंत्री की विगत दिनों किसानों की 2022 तक दोगुना आमदनी बढ़ाने की घोषणा को पूर्ण करने की दिशा में यह महत्वपूर्ण निर्णय है। इसके पूर्व यूरिया, खाद की आपूर्ति की सुनिश्चित्ता और नीम कोटेड यूरिया का निर्णय सरकार ने किया। यह निर्णय एक ओर किसानों को फसल का उचित मूल्य प्रदान करेगा, वहीं दूसरी ओर किसानों की क्रय षक्ति बढ़ेगी जिससे पूरे देष की अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने किसानों के हितों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाणीकरण कर क्रियान्वयन किया है। तोमर ने कहा कि यह घोषणा करने वाली सरकार नहीं, क्रियान्वयन करने वाली सरकार है। कृषि के लिए बजट में बढ़ोत्तरी, कृषि से जुड़े अन्य व्यवसायः मत्स्य पालन, बांस की खेती, फलदार वृक्षों को लगाना, मृदा परीक्षण, फूड प्रोसेसिंग के लिए सुविधाएं, सिंचाई के लिए प्रधानमंत्री सिंचाई योजना, षीघ्र खराब होने वाली फसलों के लिए वातानुकूलित परिवहन, भंडारण सुविधाओं को बढ़ाने जैसे कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूत करने व कृषक की आय सुनिश्चित करने जैसे कदमों के पदचिन्ह जमीन पर उतार कर 2022 में किसानों की आय दुगुनी करने की दिशा में इस सरकार ने ठोस प्रयास किए हैं। फसल बीमा के लिए इस सरकार ने किसानों की सुरक्षा के लिए नई योजना भी लागू की जिससे किसानों के जीवन को नई रोशनी मिली है।
Be First to Comment