भारतीय बैंको को कई हजार करोड़ रूपये की चपत लगाकर विदेश भागे शराब कारोबारी विजय माल्या पर अब मुसीबत के पहाड़ टूट सकते है. बताया जा रहा ब्रिटेन के एक उच्च न्यायालय ने यह आदेश जारी किया है कि ब्रिटिश प्रसाशन उनकी लंदन स्थित संपत्तियों की जांच करें, सम्पत्ति जब्त की जा सकती है.
भारत के 13 बैंकों के गठजोड़ के पक्ष में निर्णय लागू कराने का आदेश जारी किया है. माल्या पर बैंकों से 9,000 करोड़ रुपये का कर्ज लेकर धोखाधड़ी करने का आरोप है. भारत की ओर से माल्या के प्रत्यर्पण के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
साथ ही कोर्ट ने कहा कि ब्रिटिश अधिकारी उनके खिलाफ कार्रवाई के दौरान जरूरत पड़ने पर पुलिस की मदद भी ले सकते हैं. आदेश के मुताबिक यूके हाई कोर्ट के प्रर्वतन अधिकारी को माल्या के लंदन के पास हर्टफोर्डशायर में स्थित संपत्तियों में प्रवेश और तलाशी की अनुमति दी गई है.
साथ ही कोर्ट ने कहा कि ब्रिटिश अधिकारी उनके खिलाफ कार्रवाई के दौरान जरूरत पड़ने पर पुलिस की मदद भी ले सकते हैं. हालांकि, कोर्ट ने अपने फैसले में यह भी साफ कर दिया है कि बैंक उसके इस आदेश का इस्तेमाल अपनी रिकवरी के लिए नहीं कर सकेंगे.
Be First to Comment