नई दिल्ली। भारत के तीन की यात्रा पर आए भूटान के प्रधानमंत्री दाशो छेरिंग टोबगे ने शनिवार को यहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत बनाने पर चर्चा की गई। राहुल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
राहुल ने ट्वीट कर कहा कि भूटान के प्रधानमंत्री के साथ आज मेरी मुलाकात हुई। हमने दोनों देशों के संबंधों को मजबूत बनाने सहित विभिन्न मुद्दों पर व्यापक विचार-विमर्श किया। उल्लेखनीय है कि भूटान के प्रधानमंत्री टोबगे तीन दिवसीय भारत दौरे पर हैं और राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित विभिन्न नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। गौरतलब है कि भारत और भूटान के बीच गहरी दोस्ती और सहयोग के रिश्ते हैं। टोबगे की इस यात्रा से भारत और भूटान, दोनों पक्षों को पारस्परिक हित के मुद्दों पर चर्चा करने और साझा समस्याओं पर साथ काम करने के अवसर प्रदान मिलेंगे। इससे पहले टोबगे ने निवेशकों के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुवाहाटी का दौरा किया था जिस दौरान उन्होंने पीएम मोदी से बातचीत की थी। विदेश मंत्रालय ने इसके पहले टोबगे की यात्रा को लेकर कहा कि दोनों देशों के बहुत ही प्रगाढ़ पारंपरिक रिश्ते हैं। इस यात्रा से द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती मिलेगी। मंत्रालय ने बताया कि इस साल भारत और भूटान के राजनयिक संबंधों को पचास साल पूरेे होने जा रहे हैं। दोनों के संबंधों की स्वर्ण जयंती मनाई जाएगी। इसके पहले टोबगे ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मुलाकात की और दोनों देशों के आपसी रिश्तों को मजबूत करने को लेकर चर्चा की। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात में टोबगे की डोकलाम विवाद को लेकर भी चर्चा होगी। डोकलाम को लेकर चीन और भारत के बीच काफी कड़वाहट बन गई थी। माना जा रहा है कि डोकलाम के वर्तमान स्टेटस को लेकर दोनों समकक्षी नेता विस्तार से बात करेंगे।
Be First to Comment