मेरठ। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का एक वर्ष पूरा होने पर 15 से 30 सितम्बर तक आयुष्मान भारत पखवाड़ा मनाये जाने का आगाज जिले के पीएचसी व सीएचसी सेंटरों में रैलियों निकाल कर हुआ। इस दौरान आयुष्मान भारत योजना के बारे में लोगों केा जागरूक करते हुए अधिक से अधिक योजना का लाभ के लिये बताया गया गया। आगामी 20 सितम्बर को शहर में आयुष्मान भारत योजना पर बडा कार्यक्रम का आयेाजन किया जाएगा।
आयुष्मान भारत योजना की नोडल अधिकारी डा पूजा शर्मा ने बताया इस पखवाड़े को मनाये जाने का उद्देश्य योजना के सभी भागीदारों में योजना के प्रति जागरूकता पैदा करना है ताकि अधिक से अधिक लोग योजना से लाभान्वित हो सकें। पखवाड़े के तहत क्षेत्रीय स्तर पर गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। 15 सितम्बर को पखवाड़े के शुभारंभ के मौके पर जिले की सीएचसी व पीएचसी केन्द्रों पर प्रभात फेरियों का आयोजन किया। इस दौरान गांव स्तरीय बाजारों में बैनर पोस्टर लगाये गये । पंफ्लेट बॉट कर लोगों को योजना के बारे में बताया गया।। एक वर्ष पूरा होने के मौके पर 20 सितम्बर को योजना के प्रचार-प्रसार सबंधी गतिविधियों में योगदान देने वाले कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। इसी दिन योजना से संबंधित बैनर और पोस्टरों का प्रदर्शन होगा। इसमें लाभार्थी समूह,अस्पतालों के कर्मचारी, आशा कार्यकर्ता एएनएम प्रतिभागी होंगे।
उन्होंने बताया, अभी तक योजना के तहत शहर के 52 सरकारी व निजी अस्पतालों को योजना से जोड़ा गया है। इसके तहत अभी तक 5136 मरीजों को अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती कराया गया। मरीजों के उपचार के लिये 5.34 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है। उन्होंने बतायाए योजना के तहत अब तक 85 हजार आयुष्मान भारत कार्ड बनाये जा चुके हैं। सर्वर पर आयी तकनीकी खामियों को दूर कर दिया गया है।
Be First to Comment