नई दिल्ली। नए साल में संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू हो सकता है। संसदीय मामलों की मंत्रिमंडल समिति (सीसीपीए) ने बजट सत्र को लेकर अपनी सिफारिश कर दी है। सूत्रों ने बताया कि इस सिफारिश के मुताबिक सत्र दो भागों में बांटा गया है। सत्र के पहले हिस्से को 29 जनवरी से 15 फरवरी तक और दूसरे हिस्से को आठ मार्च से आठ अप्रैल तक आयोजित करने की सिफारिश की गई है। सूत्रों ने बताया कि समिति की सिफारिश के मुताबिक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 जनवरी को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। जबकि 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा। संसद के बजट सत्र के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा। कोरोना संकट और कृषि कानून को लेकर किसानों के आंदोलन के बीच इस बार का बजट सत्र अहम होगा। कोरोना काल में कई लोगों की नौकरी जाने के बाद इस बार मिडिल क्लास के लोगों को भी ज्यादा उम्मीदें हैं। वित्त मंत्री ने भी हाल में कहा था कि आगामी बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर पर होने वाले खर्च पर जोर दिया जाएगा।

संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से होगा शुरू, एक फरवरी को पेश होगा केंद्रीय बजट
More from राजनीतिMore posts in राजनीति »
- भारत में दुनिया का सबसे बड़ा कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम:मोदी
- फिर बेनतीजा खत्म हुई किसानों-सरकार की बैठक, 8 जनवरी को फिर होगी बातचीत, गतिरोध बरकरार
- सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना,अहंकार छोड़कर वापस ले कृषि कानून
- सियासत: कोरोना वैक्सीन पर भी कांग्रेस ने उठाए सवाल,भाजपा ने इसे बताया वैज्ञानिकों का अपमान
Be First to Comment