नई दिल्ली। देश के कॉलेजों और उच्च शिक्षण संस्थानों में जातिगत आधारित उत्पीड़न के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को सुनवाई की।
सुप्रीम कोर्ट ने इस दौरान विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी), एनएएसी और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने तीनों से इस संबंध में जवाब मांगा है। गौरतलब है कि यह याचिका महाराष्ट्र में आत्महत्या करने वाली डॉक्टर पायल तडवी और 2016 में हैदराबाद में आत्महत्या करने वाले छात्र रोहित वेमुला की मां ने संयुक्त रूप से सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की है। सुप्रीम कोर्ट ने तीनों से 4 हफ्तों में जवाब मांगा है।
Be First to Comment