नई दिल्ली। भारत में शनिवार से कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन शुरू हो चुका है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि पूरे देश में हर भारतीय को मुफ्त लगाई जाएगी। यानि इसके लिए किसी से भी किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले चरण में तीन करोड़ लोगों को ही कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सिंह कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन का जायजा लेने के लिए शनिवार को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि देशभर में हर भारतीय को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें। गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने प्रथम चरण के तहत होने वाले टीकाकरण की भी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया कि कोविड-19 टीकाकरण के पहले फेज के तहत पूरे देश के सबसे ज्यादा जरूरी लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इनमें एक करोड़ स्वास्थ्यकर्मी और दो करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल होंगे।

केंद्र सरकार का पूरे देश को मुफ्त वैक्सीन देने का ऐलान,पहले चरण में तीन करोड़ लोगों को लगेगा टीका
More from देश प्रदेशMore posts in देश प्रदेश »
- देश में सरकार ने एमएसपी पर खरीदा 487.92 लाख टन धान,अब तक 62.28 लाख किसानों को 92,121 करोड़ रुपये का लाभ
- देश में कोरोना को मात देने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी,पिछले 24 घंटे में दर्ज किए 20,244 नए मामले
- ‘कोविशील्ड’ को मिली मंजूरी, छह जनवरी से शुरू होगा टीकाकरण
- कोरोना मामलों में फिर आई गिरावट, 18,770 नए मामले,पिछले 24 घंटे में 21,049 लोगों ने दी कोरोना को मात
Be First to Comment