नई दिल्ली। देशभर में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घट कर कोरोना को मात देने वालों की संख्या तेजी के साथ बढ़ रही है। मसलन देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट देखी जा रही है। वहीं सक्रीय मरीजों में एक दिन में 3788 के ठीक होने के बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 2,52,509 रह गई, वहीं पिछले 24 घंटों में 242 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शुक्रवार को पिछले एक दिन में 18,770 नए मामले आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,02,86,790 तक पहुंच गई है। जबकि कोरोना से ठीक होने वालों में एक दिन में 22,308 मरीज शामिल हैं, जिसके बाद देश में कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य होने वालों की संख्या 98,82,403 हो गई है। देश में सक्रीय यानि अस्पतालों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 2,52,509 यानि 2.47 प्रतिशत रह गई है, जो पिछले 179 दिनों में सबसे कम है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले साल छह जुलाई को उपचाराधीन लोगों की संख्या 2,53,287 थी। आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 18,770 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर शुक्रवार को 1,02,86,790 हो गए। वहीं इस दौरान 22,308 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए। मंत्रालय ने कहा कि पिछले 35 दिनों से लगातार, वायरस के रोजाना सामने आ रहे नए मामलों की संख्या, संक्रमण मुक्त हो रहे लोगों से कम रह रही है। देश में अभी तक कुल 98,82,403 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। रोजाना संक्रमण मुक्त हो रहे लोगों की संख्या के नए मामले से अधिक होने से देश में मरीजों के ठीक होने की दर भी बढ़कर 96.08 प्रतिशत हो गई। अब तक कोरोना के कारण जान गंवाने वालों की सख्यां 1,49,021 पहुंच गई, जिनमें पिछले एक दिन में दम तोड़ने वाले 242 मरीज भी शामिल हैं। मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है।
दस राज्यों के 77.61 प्रतिशत लोग ठीक-मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण मुक्त हुए लोगों में से 77.61 प्रतिशत लोग 10 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से थे। उसने बताया कि केरल में से एक दिन में सबसे अधिक 5,376 लोग संक्रमण मुक्त हुए। इसके बाद महाराष्ट्र में 3,612 और पश्चिम बंगाल में 1,537 लोग ठीक हुए। वहीं नए मामले में से भी 80.19 प्रतिशत मामले 10 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए। केरल में सबसे अधिक 5,215 और फिर महाराष्ट्र में 3,509 नए मामले सामने आए। आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 256 और लोगों की वायरस से मौत हुई। इनमें से 80.47 प्रतिशत लोग दस राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से थे। उसने बताया कि इनमें से महाराष्ट्र के 58, केरल के 30, पश्चिम बंगाल के 29 और छत्तीसगढ़ के 21 लोग थे। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले सात दिनों से मृतक संख्या 300 से कम है। देश में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है। उसने बताया कि देश में वायरस से जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें 63 प्रतिशत लोग महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और दिल्ली के थे।
कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के 29 लोग-भारत में कोरोना वायरस के खतरनाक स्ट्रेन दिन पर दिन पैर पसारते जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्वार को दी गई जानकारी के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के नए प्रकार के चार और मिले हैं। जिसके बाद देश में इन मरीजों की कुल संख्या 29 पहुंच गई है।
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के करीब 20 हजार नए मामले सामने आए हालांकि राहत की बात यह है कि इस दौरान महामारी को मात देने वालों की संख्या 23 हजार से अधिक रही। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 20036 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ दो लाख 86 हजार से अधिक हो गई है। इसी दौरान 23181 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 98.83 लाख तथा रिकवरी दर बढ़कर 96.०8 प्रतिशत हो गयी। सक्रिय मामले 3402 घटकर 2.54 लाख रह गए और इनकी दर 2.47 प्रतिशत रह गई। इसी अवधि में 256 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 148994 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है। केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 191 घटकर 65381 हो गए है। वहीं मृतकों की संख्या 3072 तथा कोरोनामुक्त होने वालों का आंकड़ा 6.92 लाख हो गया है। सक्रिय मामलों में केरल अभी पहले स्थान पर है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों में 161 की गिरावट आयी है और इनकी संख्या 540945 रह गई है। वहीं 18.28 लाख लोग इस संक्रमण से निजात पा चुके हैं जबकि 58 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 49521 हो गया है।
Be First to Comment