नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 55,839 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 77,06,946 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को ये जानकारी दी। पिछले 4 दिनों से भारत में 60,000 से कम मामले दर्ज हो रहे हैं। कुल मामलों में से 7,15,812 मरीज फिलहाल सक्रिय रूप से संक्रमित हैं, 68,74,518 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।स्वास्थ्य मंत्रालय के अंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 702 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 1,16,616 हो गई है। भारत में रिकवरी रेट 88.81 फीसदी है, जबकि मृत्यु दर 1.51 प्रतिशत पर रह गई है। महाराष्ट्र अभी भी सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है। यहां अब तक 16,17,658 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 42,633 मरीज इस बीमारी से अपनी जान गंवा बैठे हैं। इसके बाद नंबर आता है आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और दिल्ली का है।इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, भारत ने एक दिन में यानि को बुधवार को 14,69,984 नमूनों की जांच की, जिसके बाद नमूनों की जांच की कुल संख्या 9,86,70,363 हो गई है।
कोरोना जंग में भारत का योगदान महत्वपूर्ण-केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 से लड़ाई में भारत का योगदान महत्वपूर्ण होगा, खासकर ऐसे समय जब पूरा विश्व टीका बनाने के प्रयासों में लगा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अनुसंधान और विनिर्माण को सर्वोच्च वरीयता दी है जिससे कि अंतिम व्यक्ति तक टीका पहुंच सके। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि टीके से संबंधित राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह टीका उपलब्ध होने पर ग्रामीण एवं दूरदराज के क्षेत्रों में इसके वितरण सहित सभी पहलुओं पर काम कर रहा है। वह विश्व बैंक-अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की एक वार्षिक बैठक को संबोधित कर रहे थे। हर्षवर्धन ने कहा कि कोविड-19 के लिए प्रमुख अनुसंधान एजेंडा किफायती टीका उपलब्ध कराने और इसका समान वितरण सुनिश्चित करने का रहा है।
Be First to Comment