नई दिल्ली। देश में भले ही कोरोना के मामलों में कमी आ रही हो लेकिन कुल आंकड़ा एक करोड़ की संख्या पार कर गया है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना 19,410 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामले 1.03 करोड़ के पार चले गए हैं। वहीं 259 17 मरीजों ने इस वायरस के आगे अपना दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 20,923 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं और ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 99,27,310 हो गई है। इसके अलावा अब देश में कोरोना के सक्रिय मामले 2,45,795 हैं। 19,410 नए मामलों के बाद देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1,03,25,198 पहुंच गई है। बीते 24 घंटों में 259 लोगों की मौत के बाद अब देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1,49,477 हो गई है। रोजाना आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक है। इससे कोरोना के सक्रिय के मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। बता दें कि दुनियाभर में 8.43 करोड़ से अधिक लोग वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं और 18.35 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना से सर्वाधिक देशों में अमेरिका शीर्ष पर है। इसके बाद दूसरे नंबर पर भारत है। हालांकि भारत में रिकवरी रेट अच्छा है और सक्रिय मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भारत में ज्यादा है।

देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1.03 करोड़ के पार,पिछले 24 घंटे में 19,410 नए मरीज
More from देश प्रदेशMore posts in देश प्रदेश »
- देश में सरकार ने एमएसपी पर खरीदा 487.92 लाख टन धान,अब तक 62.28 लाख किसानों को 92,121 करोड़ रुपये का लाभ
- केंद्र सरकार का पूरे देश को मुफ्त वैक्सीन देने का ऐलान,पहले चरण में तीन करोड़ लोगों को लगेगा टीका
- देश में कोरोना को मात देने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी,पिछले 24 घंटे में दर्ज किए 20,244 नए मामले
- ‘कोविशील्ड’ को मिली मंजूरी, छह जनवरी से शुरू होगा टीकाकरण
Be First to Comment