नई दिल्ली।देश में कोविड-19 के 23,196 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या शनिवार को 96.09 लाख के पार पहुंच गई। इनमें से 90.59 से ज्यादा लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही संक्रमितों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 94.20 फीसदी हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार शाम करीब पांच बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण के 23,196 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 96,09, 574 हो गई है। वहीं 361 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,39,745 हो गई है। देश में अब तक 90,59,053 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 94.28 फीसदी हो गई। वहीं मृत्यु दर 1.45 फीसदी है। आंकड़ों के अनुसार देश में इस समय 4,08,456 मरीजों का इलाज चल रहा है जो कि कुल मामलों का 4.26 फीसदी है। बीते काफी दिनों से सक्रिय मामलों की संख्या पांच लाख से नीचे बनी हुई है। वहीं बीते 24 घंटे में 26,904 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। मसलन पिछले काफी दिनों से देश में जितने नए मामले आ रहे हैं उनसे कहीं ज्यादा संक्रमण को मात देकर मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंच रहे हैं। मंत्रालय के अनुसार स्वस्थ होने वाले 78.06 फीसदी लोग महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, केरल, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात और छत्तीसगढ़ से हैं।
136 दिन में सबसे कम हुए सक्रीय मामले-भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मामलों की संख्या शनिवार को कम होकर 4,08,456 हो गई जो 136 दिन में सबसे कम है। इससे पहले कुल उपचाराधीन मामले 22 जुलाई को 411133 थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को एक वक्तव्य में कहा कि देश में उपचाराधीन मामलों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 4.26 फीसदी है। हाल में संक्रमणमुक्त हुए लोगों के कारण कुल उपचाराधीन मामलों में 4,073 की कमी आई है। इस समय देश में संक्रमित लोगों और उपचाराधीन मामलों में करीब 86.51 लाख का अंतर है।
Be First to Comment