नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगा है। कोरोना से मरने की दर गिर कर अब 1.44 प्रतिशत रह गई है। इस महामारी से पिछले 16 दिनों में रोजाना मृत्यु का आंकड़ा घट कर 300 से भी कम रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि प्रभावी नियंत्रण रणनीति, अधिक जांच तथा देखभाल प्रोटोकॉल मान के आधार पर सरकारी एवं निजी अस्पतालों में मानकीकृत चिकित्सकीय प्रबंधन से मौत के नए मामलों में कमी आई है। मंत्रालय ने कहा कि कोरोना प्रबंधन और प्रतिक्रिया नीति के तहत केंद्र द्वारा न केवल वायरस संक्रमण को काबू करने, बल्कि मौत के मामलों को कम करने पर विशेष ध्यान दिया गया। इसके लिए गंभीर रोगियों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सकीय देखभाल दी गई। रविवार को मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में ठीक हुए कुल मरीजों की संख्या बढ़ कर 10,075,950 हो गई है और ठीक होने की राष्ट्रीय दर 96.42 प्रतिशत पहुंच गई है। 2,23,335 मरीजों का अभी भी उपचार चल रहा है, जबकि पिछले 24 घंटे में 19,299 रोगी ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सहयोगात्मक प्रयासों के परिणास्वरूप देशभर में स्वास्थ्य सुविधाएं मजबूत हुई हैं। भारत में प्रति 10 लाख लोगों पर मौत के मामले सबसे कम 109 हैं। वहीं रूस, ब्राजील, फ्रांस, अमेरिका, ब्रिटेन और इटली जैसे विकसित देशों में यह दर अभी भी काफी ज्यादा है।
Be First to Comment