नई दिल्ली। प्रसिद्ध क्रांतिकारी भगत सिंह के शहीद दिवस पर मंगलवार को लोकसभा में कांग्रेस नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने केंद्र सरकार से उनके नाम पर किसी बड़ी योजना की घोषणा करने की मांग की जबकि राज्यसभा में राजद सदस्य मनोज झा ने किसी केंद्रीय विश्वविद्यालय में भगत सिंह के नाम पर एक पीठ स्थापित करने की मांग की। बिट्टू ने सदन की बैठक शुरू होने के कुछ ही देर बाद कहा कि आज (भगत सिंह का) शहीद दिवस है। उनकी शहादत को 89 साल के हो गए। मैं कांग्रेस पार्टी की तरफ से उन्हें नमन करता हूं। सदन में बजट सत्र के दूसरे चरण के लिए कांग्रेस नेता नियुक्त किए गए बिट्टू ने कहा कि आज जिम्मेदारी है कि जो उन्होंने कुर्बानी दी है उसे कैसे बचाकर रखना है। सरकार से आग्रह है कि आज शहीद भगत सिंह के नाम पर कोई बड़ी योजना घोषित की जाए। राज्यसभा में राजद के मनोज झा ने विशेष उल्लेख के जरिये भगत सिंह के नाम पर किसी केंद्रीय विश्वविद्यालय में एक पीठ कायम करने की केंद्र सरकार से मांग की। उन्होंने कहा कि इस पीठ के माध्यम से शहीद भगत सिंह के जीवन से जुड़े विभिन्न पक्षों का अध्ययन करवाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह का अध्ययन करवाना आवश्यक है ताकि देश के लोगों को शहीद भगत सिंह के जीवन के विभिन्न पक्षों और विचारों की जानकारी मिल सके। गौरतलब है कि वर्ष 1931 में भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान क्रांतिकारी भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को 23 मार्च को ही अंग्रेजों ने फांसी दी थी। आज के दिन को ‘शहीद दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है।
Be First to Comment