नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को थलसेना, नौसेना और वायुसेना को देश में विकसित डीआरडीओ की तीन प्रणालियां सौंपीं। इस संबंध में एक बयान में बताया गया कि रक्षा मंत्री ने यहां एक कार्यक्रम में नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह को भारतीय समुद्री स्थिति सूचना प्रणाली सौंपी। आईएमएसएएस एक अत्याधुनिक, पूरी तरह से स्वदेशी, उच्च प्रदर्शन वाली इंटेलिजन्ट सॉफ्टवेयर प्रणाली है, जो भारतीय नौसेना को वैश्विक समुद्री स्थिति और समुद्री योजना उपकरण तथा विश्लेषणात्मक क्षमता प्रदान करती है। रक्षा मंत्री ने एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया को अस्त्र एमके-1 मिसाइल प्रणाली सौंपी जो स्वदेश में विकसित दृश्य सीमा से परे पहली मिसाइल प्रणाली है। यह मिसाइल सुखोई-30 और अन्य लड़ाकू विमानों से दागी जा सकती है। सिंह ने थलसेना अध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे को सीमा निगरानी प्रणाली (बीओएसएस) सौंपी। बयान में बताया गया कि सभी तीनों प्रणाली आईएमएसएएस, अस्त्र एमके-1 और बीओएसएस को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने तैयार किया है। रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाइक और प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत भी इस अवसर पर मौजूद थे।

सशस्त्र बलों के प्रमुखों को सौंपी गई डीआरडीओ की प्रणालियां
More from देश प्रदेशMore posts in देश प्रदेश »
- वित्त मंत्री सीतारमण ने किया ‘अभूतपूर्व’ बजट का वादा
- कोरोना: देश में बनेंगे 82 लाख टीकाकरण केंद्र,पहले चरण में होगा सिर्फ पीएचसी का इस्तेमाल
- एक करोड़ के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा,बीते 24 घंटों में सामने आए 27 हजार से ज्यादा मामले
- रातों रात नहीं बने कृषि कानून: पीएम मोदी फिर भी हम सिर झुकाकर-हाथ जोड़कर बातचीत को तैयार
Be First to Comment