नई दिल्ली। रेलवे की राजधानी, शताब्दी और दूरंतो ट्रेनों में अब चाय से लेकर भोजन तक की कीमत में इजाफा किया जा रहा है। यह मूल्य वृद्धि 6 से लेकर 18 गुना तक हो सकती है। रेलवे बोर्ड ने हाल की अपनी एक बैठक मे इससे जुड़े प्रस्ताव की अनुसंशा की है। नये आदेश के मुताबिक, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में मिलने वाली चाय की कीमत छह रुपये बढ़ा कर 35 रुपये, नाश्ते की कीमत सात रुपये बढ़ा कर 140 रुपये और दोपहर एवं रात्रि भोजन की कीमत 15 रुपये बढ़ा कर 245 रुपये की गई है। वहीं वातानुकूलित द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी में चाय की कीमत पांच रुपये बढ़ा कर 20 रुपये, नाश्ते की कीमत आठ रुपये बढ़ा कर 105 रुपये औरदोपहर एवं रात्रि भोजन 10 रुपये बढ़ा कर 185 रुपये किया गया है। आदेश के मुताबिक क्षेत्रीय जायके वाला नाश्ता परोसने की भी शुरुआत करने का फैसला किया गया है। इस नाश्ते (350 ग्राम) की कीमत 50 रुपये होगी। आदेश में कहा गया है कि आईआरसीटीसी नये शुरू किए जाने वाले भोजन के विकल्पों को इस तरह से उपलब्ध कराएगा कि भोजन की मात्रा एवं गुणवत्ता उनकी कीमतों के अनुरूप हों और सेवा प्रदाता को किसी तरह का अनुचित लाभ न मिल सके। राजधानी/शताब्दी/ दूरंतो ट्रेन में पूर्व भुगतान के आधार पर मिलने वाले भोजन एवं उनकी दरों तथा मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों में तत्काल भुगतान पर मिलने वाले भोजन एवं उनकी कीमतों की समीक्षा आईआरसीटीसी से प्राप्त अनुरोध और बोर्ड द्वारा गठित भोजन एवं शुल्क समिति की अनुशंसाओं को ध्यान में रखते हुए की गई है।

राजधानी, शताब्दी और दूरंतो ट्रेन में 6 से 18 गुना महंगा होगा भोजन
Want create site? Find Free WordPress Themes and plugins.
Did you find apk for android? You can find new Free Android Games and apps.
More from खबरMore posts in खबर »
More from देश प्रदेशMore posts in देश प्रदेश »
More from राजनीतिMore posts in राजनीति »
- मोदी को तानाशाह के रूप में बदनाम करने की साजिश: स्वामी
- पड़ोसी देशों में उत्पीड़न के शिकार लोगों को भारतीय नागरिकता जरूरी: मोदी
- निर्भया रेप केस: राष्ट्रपति के पास पहुंची दया याचिका,गृह मंत्रालय ने की खारिज करने की गुजारिश
- राज्यसभा में हुई ‘नारी सुरक्षा दिवस’ मनाने की मांग,महत्वपूर्ण मुद्दों की ओर दिलाया सरकार का ध्यान
Be First to Comment