नई दिल्ली। देश के पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल सेक्युलर के नेता एचडी देवगौड़ा और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बुधवार उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। पीएम मोदी ने फोन कर एचडी देवगौड़ा और उनकी पत्नी का हाल जाना और जल्द स्वस्थ होने की कामना की। पीएम मोदी की ओर से उनसे कहा गया कि आप अपनी पसंद से देश के किसी भी शहर और हॉस्पिटल में इलाज करवा सकते हैं। एचडी देवगौड़ा की ओर से बताया गया कि पीएम की ओर से मुझे किसी भी शहर में अपनी पसंद के किसी भी अस्पताल में इलाज कराने की बात कही। मैंने उन्हें बताया कि बेंगलुरु में अच्छी तरह से इलाज चल रहा है आगे सूचित करूंगा। इससे पहले देवगौड़ा ने ट्वीट करके लिखा कि मेरी पत्नी चेन्नामा और मैं कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हम दोनों और परिवार के अन्य सदस्य सेल्फ आइसोलेट हो गए हैं। उन्होंने लिखा है कि पिछले दिनों जो उनसे संपर्क में आया है वो टेस्ट करवा लें।

पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव, पीएम मोदी ने फोन करके पूछा स्वास्थ्य का हाल
More from खबरMore posts in खबर »
- आईटी कंपनियों ने जून 2021 तक बढ़ाई वर्क फ्रॉम होम की सुविधा
- रोहिंग्या मामला: अवैध घुसपैठियों की राजधानी नहीं बन सकता भारत, सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने बतायी सरकार की नीति
- कोरोना का असर : कोर्ट में लंबित मामलों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सुप्रीम कोर्ट में 66,727 मामलों का बैकलॉग
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की हालत स्थिर, आर्मी अस्पताल से रेफर होकर एम्स में भर्ती
Be First to Comment