मुंबई (अनिल बेदाग) गोदरेज एग्रोवेट लिमिटेड (जीएवीएल) इस विविध कृषि व्यवसाय कंपनी ने जोमैटो और स्विगी इन फ़ूड डिलीवरी ऐप्स के साथ साझेदारी की घोषणा की है। कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान भी अपने ग्राहकों को खाने की सभी आवश्यक चीजें मिलती रहे इसलिए कंपनी ने यह निर्णय लिया है। इस साझेदारी के तहत गोदरेज एग्रोवेट की उपकंपनी क्रीमलाईन डेरी उसके गोदरेज जर्सी ब्रांड के तहत आवश्यक खाद्य पदार्थ ग्राहकों तक पहुंचाएगी। इसमें दूध, घी, दही, पनीर, छास आदि उत्पाद हैं। बिग बास्केट और फ्लिपकार्ट इन ई-कॉमर्स साईट्स पर यह सभी उत्पाद पहले से उपलब्ध हैं और अब हैदराबाद, चेन्नई, विशाखापट्टनम के ग्राहक जर्सी उत्पादों की आर्डर जोमैटो और स्विगी पर भी दर्ज कर सकते हैं। सबसे नजदीकी जर्सी रिटेल पॉइंट से यह उत्पाद ग्राहकों तक पहुंचाए जाएंगे। चेन्नई और विशाखापट्टनम में इन ऐप्स के जरिए डिलीवरी शुरू कर दी गयी है। तेलंगाना राज्य में जोमैटो और स्विगी से फ़ूड डिलीवरी पर रोक हटाई जाने के बाद हैदराबाद में उनकी सेवाएं शुरू की जाएंगी। इन ऐप्स से दिन के किसी भी समय पर बहुत ही कम समय में ग्राहकों तक यह उत्पाद पहुंचाए जाएंगे।
फ्रोजेन स्नैक्स की बढ़ती मांग पूरी करने के लिए गोदरेज टायसन फूड्स लिमिटेड ने भी मुंबई, कोलकाता और गुवाहाटी में स्विगी के साथ साझेदारी की है। इस पहल के बारे में गोदरेज एग्रोवेट लिमिटेड के एमडी श्री बलराम सिंग यादव ने बताया, “स्विगी और जोमैटो के साथ हमने तैयार की हुई इस व्यवस्था का लाभ उठाकर हमारे ग्राहक अपने घरों में सुरक्षित रहकर अपने रोजाना खाने में प्रोटीन शामिल कर सकते हैं। गोदरेज एग्रोवेट में हमारे हर काम में हम ग्राहकों को सबसे अधिक प्राथमिकता देते हैं। गोदरेज यम्मीज, रियल गुड चिकन और गोदरेज जर्सी इन ब्रांड्स में हमने उत्पादों की विशाल श्रेणी मुहैया की है और अब यह नयी व्यवस्था ग्राहकों के साथ हमारे रिश्ते को और भी मजबूत बनाएगी।”

गोदरेज एग्रोवेट की जोमैटो और स्विगी के साथ साझेदारी
More from बिजनेसMore posts in बिजनेस »
- सरकार ने दी बागवान मालिकों को बड़ी राहत,सेब कार्टन बिक्री व्यवस्था में बड़ा बदलाव
- महिंद्रा ने ऑटोमेटिव रिटेल की नई परिकल्पाना लॉन्च की
- एस्सार फाउंडेशन ने मासिक धर्म स्वच्छता हेतु लॉन्च किया ‘सहज एप’
- केंद्र के जारी बीस लाख करोड़ पैकेज में खोला राहतों को पिटारा,एमएसएमई के साथ छोटे कारोबारियों को दी राहत
Be First to Comment