ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में देश के पहले केंद्रीय पुलिस विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी। यह यूनिवर्सिटी यमुना एक्सप्रेसवे के पास ग्रेटर नोएडा में बनाई जाएगी। गृह मंत्रालय के एक दस्तावेज के मुताबिक, यूनिवर्सिटी की स्थापना के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी जा चुकी है और सेक्टर टेकजोन में इसके लिए 100 एकड़ भूमि भी चिन्हित कर ली गई है।
ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्रियल डिवेलपमेंट अथॉरिटी ने भी पुलिस यूनिवर्सिटी के भूमि आवंटन होने की पुष्टि करते हुए बताया कि यूनिवर्सिटी के लिए 372 करोड़ रुपये में जमीन का आवंटन किया गया है। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ नरेंद्र भूषण ने कहा कि सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद यूनिवर्सिटी के लिए जमीन के आवंटन का पत्र 13 सितंबर को जारी कर दिया गया था।
Be First to Comment