मुम्बई: सोनी सब के ‘अलादीन:नाम तो सुना होगा’ के प्रमुख एक्टर्स सिद्धार्थ निगम, अवनीत कौर, प्रणीत भट्ट में सबसे छोटे एक्टर कृषंग भानुशाली ने इस शो के सेट के अपने अनुभव के बारे में बताया।
उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें शुरू-शुरू में अनुभवी एक्टर्स से बात करने में डर लगता था, कृषांग कहते हैं, ‘’पहले मुझे लगता था कि ये सीनियर एक्टर्स किसी से मिलते नहीं होंगे, लेकिन मुझे इस बात की खुशी है कि कोई भी कलाकार ऐसा नहीं है। पूरी टीम के साथ वाकई काफी मजा आता है। सेट पर मुझे सबसे ज्यादा सिद्धार्थ भइया (अलादीन) और विकास भइया (गुलबदन) के साथ मजा आता है, क्योंकि हम गेम खेलते हैं और एक-दूसरे से मजाक-मस्ती करते हैं। वैसे सेट पर मेरे साथ सब बहुत प्यार से पेश आते हैं, लेकिन बहुत ज्यादा शैतानी करने पर मुझे डांट भी पड़ती है। सारी मौज-मस्ती को किनारे करते हुए, प्रणीत भइया (अंगूठी के जिन्न) ऐसे लोगों में से हैं जिनसे मैं कुछ भी पूछ सकता हूं। वो उन लोगों में से हैं जो मुझे हमेशा जरूरी चीजें सिखाते हैं, जिससे मुझे अपने एक्टिंग के हुनर को निखारने में मदद मिलती है।‘’
इस बारे में पूछने पर कि सेट पर उनकी दोस्ती सबसे ज्यादा किससे है तो कृषांग कहते हैं, ‘’गुलफ़ाम मैम (नाज़नीन बेगम) के साथ मेरा बेहद ही खास और करीबी रिश्ता है। हम आमतौर पर अपने गिफ्ट आपस में शेयर करते हैं और वह सेट पर मेरे लिये चॉकलेट लेकर आती हैं। मैं भी इस बात का ध्यान रखता हूं कि उनके लिये घर की बनी डिशेज लाऊं, जैसे लड्डू। उन्हें लड्डू काफी पसंद हैं। वैसे उनके साथ मेरी बहुत कम ही शूटिंग रहती है लेकिन कभी-कभी हम साथ मिलकर खूब मस्ती करते हैं।‘’
Be First to Comment